BJP|प्रह्लादपुर की ” सियासी पिच ” पर मनोज पंवार मैदान में| click पर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव को लेकर सियासी पारा बेहद हॉट होने लगा है। बसपा, कांग्रेस और अब भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा के बाद सियासी मैदान मारने की जोर-आजमाईश भी तेज हो गयी है। लक्सर की प्रह्लादपुर जिला पंचायत सीट पर भाजपा ने युवा चेहरे पर दांव खेलकर अन्य दलों को जोर का झटका धीरे से दिया है।

प्रह्लादपुर जिला पंचायत सदस्य की सीट पर भाजपा ने युवा मनोज कुमार उर्फ मनोज पंवार को मैदान में उतारा है। भाजपा की इस रणनीति के कई सियासी मायने भी हैं और फायदे भी। कट्टर भाजपाई मनोज पंवार की क्षेत्र मंे सक्रियता व लोकप्रियता भी अच्छी-खासी है। जन-समस्याओं को लेकर मुखर रहने वाले मनोज पंवार की पहचान जनवादी व्यक्तित्व की है। जब भी जरूरत होती है वे जनता की आवाज बनकर डटकर खड़े हो जाते हैं।

ad12

सामाजिक कार्यों में सहभागिता और सेवाभाव भी मनोज की बड़ी ताकत है। मूलरूप से लक्सर के ही वाशिंदे मनोज का सफर काफी पुराना है। ऐसे में जिला पंचायत की प्रह्लादुपुर पर भाजपा ने मनोज पंवार को उतारकर अन्य दलों को बड़ी टेंशन दे दी है। अब देखना यह दिलचस्प यह होगा कि मनोज पंवार सियासी पिच पर कैसे व किस रणनीति के तहत बैटिंग करते हैं। यह तो आने वाले वक्त ही तय करेगा। बहरहाल, मनोज के तरकश में सियासी मैदान मारने के कई तीर हैं और प्रत्याशी घोषित होने के बाद मनोज पंवार ने अपने सियासी तीरों की धार को पैनी करनी भी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *