आफत की बारिश| PNB BANK का ATM भी बह गया| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तरकाशी
उत्तराखंड में आफत की बारिश ने मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बारिश ने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। खबर है कि यहां सात दुकानें बह गई हैं। यहां पीएनबी बैंक का एटीएम भी चला गया।
इसके अलावा नगर पंचायत पुरोल की निर्माणधीन पार्किंग मार्ग समेत जल संस्थान मार्ग की दीवार ध्वस्त होने की खबरें हैं। राहत की खबर यह है कि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।