uttrakhand rain|जौनसार में जल भराव में फंसे लोगों को किया रेस्क्यू| डराने लगी यमुना नदी| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड के देहरादून जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां विकासनगर तहसील के छरबा गांव में लगातार हो रही भारी बारिश से चिंताजनक हालात बन गये हैं। एसडीआरएफ की टीम ने वहां फंसे लोगों को बचाया। उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। बारिश से जौनसार बावर से लेकर पछवादून के मैदानी इलाकों तक जन जीवन अस्त व्यस्त पटरी से उतर गया है।

ad12


मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ग्राम छरबा में जल भराव में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित निकालने के लिए सुबह चार बजे एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। भारी बारिश का असर यमुना नदी के किनारों पर स्थित अंबाड़ी, नवाबगढ़ डाकपत्थर भीमावला ढकरानी ढालीपुर कुंजा व कुल्हाल में दिखाई दे रहा है। यमुना का लगातार बढ़ रहा जलस्तर ग्रामीणों को भयभीत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *