वाहन दुर्घटना में सात की मौत| 45 घायल| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
आंध्र प्रदेश से बुरी खबर है। यहां चित्तूर में शनिवार रात एक बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत होने की खबर है। हादसे में 45 लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में चालक की लापरवाही के कारण बस चट्टान से गिर गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बस में सवार सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।