Uttarakhand News…विधायक ने किया NH पर नाला निर्माण का निरीक्षण|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news


सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को श्यामपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी नाला निर्माण और सड़क सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कहा कि लगभग ₹3 करोड़ की लागत से बन रहे नाले से क्षेत्र में जलभराव की समस्या खत्म हो जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना स्थानीय नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ी हुई है, इसलिए कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए और उपयोग में आने वाली सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

उन्होंने बताया कि बरसात के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा किए जा रहे पैचवर्क और गड्ढों की मरम्मत कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी गड्ढों की मरम्मत शीघ्रता से की जाए।

ad12

मौके पर सहायक अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग वीर सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, महामंत्री पंकज जुगलान, प्रधान प्रतिनिधि श्यामपुर दिनेश सिंह पंवार, प्रदीप धस्माना, प्रभाकर पैन्यूली, राजबीर रावत, गंभीर राणा, दीपक जुगलान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *