” शैलेंद्र के साथ महेंद्र ने खायी ” गौं-गुठ्यार ” से विकास की ” सौं “| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, यमकेश्वर, विधानसभा


उत्तराखंड चुनाव समर धीरे-धीरे अपने पड़ाव की ओर अग्रसर है। मतदान का दिन 14 फरवरी नजदीक आ रहा है,सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने को जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। 36 विधान सभा क्षेत्र यमकेश्वर में चुनाव प्रचार अपने पूरे सबाब पर है।कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत भी पूरे जोशोखरोश से घर-घर,गांव-गांव जाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मत करने के लिए प्रचार-प्रसार कर सर्द मौसम में पसीना बहा रहे हैं। द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा का साथ मिलने से उनका जोश दुगना हो गया है।

महेंद्र राणा भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुये हैं। बीते दिन व आज दोनों दिग्गज गांव-गांव पहुँच कर तूफानी दौरा कर रहे है। खरीक, अमोला,दाबड़, कांडी, बागी,किनसूर, हथनुड, घूम,कठुरबड़ा आदि एक दर्जन गांवो में उनका दौरा चला।
महेन्द्र राणा शैलेन्द्र रावत के पक्ष में मत करने के लिए जनता से अपील करते हुए कह रहे हंै कि बड़े भाई शैलेन्द्र को बम्पर मतों से विजय बनाकर विधान सभा मे भेजिए,हम दोनों भाई मिलकर विकास की गाथा लिखेंगे। भाजपा के शासन काल मे जो विकास रुका है,उसे नई गति देंगे। वे योजनाओं को विधान सभा मे स्वीकृति कराएंगे और हम मिलकर उसे धरातल में उतारेंगे।

ad12


शैलेन्द्र रावत ने क्षेत्रीय जनता से मत मांगते हुए कहा कि विधायक बनते ही वे यमकेश्वर के विकास में जी-जान से जुट जाएंगे। उन्होंने सिंथाली पुल को अपनी प्रार्थमिकता में सबसे ऊपर बताया। यह पुल गढ़वाल मंडल औऱ कुमायूँ मंडल को आपस मे जोड़ेगा। इसके अलावा उन्होनें पलायन,तकनीकी शिक्षा,नर्सिग कॉलेज,पर्यटन के विकास में भी कार्य करने का वादा किया। अनिता रावत भी पति शैलेन्द्र रावत के पक्ष में मत मांगने घर-घर पहुँच रही हैं। उन्होंनें आज बमोली,दशमेरी,क्यार,पाली,मस्ट, चेलुसैंण आदि गांवो में पैदल भ्रमण कर पति शैलेन्द्र रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *