मोदी के हाथों में देश तो महाराज के हाथों उत्तराखंड सुरक्षित: नड्डा|पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, पौड़ी गढ़वाल

मुझे इस चुनावी सभा के माध्यम से इस देवभूमि के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में आने का सौभाग्य मिला। उत्तराखंड की भूमि जिसे हम क्रान्तिकारियों, ऋषि-मुनियों, देवी-देवताओं और देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वालों वीर सपूतों की भूमि कहते हैं मैं उसे नमन करता हूं।

उक्त बात बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि यहाँ चुनाव कार्यक्रम में आने पूर्व मै सोच रहा था कि यहाँ चुनाव की दृष्टि से कोई आवश्यकता तो है नहीं! क्योंकि सतपाल महाराज न ही सिर्फ चौबट्टाखाल, न ही उत्तराखंड बल्कि अन्य राज्यों में भी भाजपा के प्रचार और प्रसार के लिए जाकर कमल खिलाने का काम करते हैं। उनके उद्गम स्थान पर तो कमल खिला ही हुआ है और खिला ही रहेगा ऐसा मेरा मानना है। इसलिए ऐसे सतपाल महाराज जी के क्षेत्र में मैं जाकर बोट मांगू इसकी कोई आवश्यकता तो है नहीं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सतपाल जी का व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि वह चुनाव लडे़ और मैं न जाऊं ऐसा हो नहीं सकता। इसलिए यहां मैं सिर्फ हाजिर होने आया हूँ कि सारी पार्टी सतपाल जी के साथ इस चुनाव को आगे बढा रही है।

उन्होने कहा कि जहां तक सवाल भारतीय जनता पार्टी का है तो सतपाल महाराज जी मुझे अपने क्षेत्र के हर मंडल में किए गये कार्यों का बुकलेट दिखा रहे थे, उसके बाद उन्होंने विधानसभा में किए गए कार्यों का भी संपूर्ण दस्तावेज मुझे दिखाया। शायद ही आपने कभी किसी पार्टी का और कोई नेता देखा है जो 5 साल बाद अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच आता हो। यह भारतीय जनता पार्टी है, यह नरेंद्र मोदी जी की संस्कृति है जहां हमारा नेता छाती ठोक कर के जनता के बीच में जाता है और कहता है मैंने जो कहा था वह किया है और जो कहेंगे वह करके दिखाएंगे।

उन्होने सतपाल महाराज की तारिफ करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होने चौबट्टाखाल की सेवा की, विकास किया और एक रिर्पोट कार्ड लेकर आये। वह उनकी क्षेत्र के प्रति निष्ठा को जाहिर करता है। किस प्रकार वह पहाड़ पलायन को रोकने का काम कर रहे हैं। वह सारे प्रदेश के हैं और सारे प्रदेश का विकास कर रहे हैं। वह सबका ध्यान रखते हैं। वह प्रदेश के संस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से भी विकास की चिंता करते हैं। उत्तराखंड से से मोदी जी का जो प्यार है। उसे धरती पर उतारने का काम सतपाल महाराज जी ने चौबट्टाखाल से लेकर पूरे उत्तराखंड में किया है।

श्री नड्डा ने कहा महाराज जी रेल मंत्री थे तब उन्होने ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का सर्वे कराया था। जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो उन्होने कार्य प्रारंभ करवाया। यह एक बदलता हुआ उत्तराखण्ड है। हमारी पार्टी गरीबों, शोषितों, वंचितों और महिलाओं के लिए काम कर रही है। उन्होने कहा कि अगर मोदी जी के हाथों में देश सुरक्षित है तो महाराज जी के हाथों में उत्तराखंड सुरक्षित है।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु और चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी अपने विचार रखते हुए उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कायों की जानकारी दी।

सतपाल महाराज की पत्नी और पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष जी पी नड्डा जी ने ईमानदार स्वच्छ छवि के व्यक्ति सतपाल महाराज को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने एक शराब व्यवसायी जो कि यहां का वोटर भी नहीं है उसे चुनाव मैदान में उतारा है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को क्षेत्र की जनता अपने यहां घुसने की इजाजत न दें।

ad12

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, आध्यात्मिक गुरु और चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, भाजपा जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत, पूर्व विधायक व मंत्री अमृता रावत, मंडल अध्यक्ष महिपाल सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, डा. मोहन सिंह रावत, सरताज सिंह, अशोक ठाकुर आदि भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *