आरोग्य मेडीसिटी में ‘ जलोधर ‘ बीमारी का सफल इलाज | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
आरोग्य मेडीसिटी जगजीतपुर में जलोधर नामक जटिल बीमारी का सफल इलाज किया गया है। पंचकर्मा व एलोपैथी पद्धतियों के जरिये जलोधर बीमारी का उपचार हुआ है। एक महिला मरीज के पेट से करीब पांच लीटर पानी निकाला गया। मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
उत्तर-प्रदेश के अलीगढ़ निवासी सरोज देवी उम्र करीब 55 पेट की बीमारी से परेशान थी। सरोज का पेट लगातार फूलता जा रहा था। कई जगह इलाज के बाद सरोज राहत नहीं मिली को कहीं से आरोग्य मेडीसिटी हरिद्वार के बारे में जानकारी मिली।

आरोग्य मेडीसिटी मेें पहंुचने पर जांच की गयी तो पाया गया कि पेट मंे काफी मात्रा में पानी भर गया है और पानी ठोस रूप भी ले रहा है। आरोग्य मेडीसिटी के एमडी डा महेंद्र राणा और टीम ने इलाज की तैयारी की। सबसे पहले पंचकर्मा के श्वेदन विधि से जमा हुये पानी को और तरल किया गया और जब पानी तरल हो गया तो फिर सिरंजी के जरिये को पानी को बाहर निकाला गया। डा महेंद्र राणा बताते हैं कि करीब पांच लीटर पानी बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि मरीज स्वस्थ है।
इलाज करने वाली टीम में धीरज राणा, दीपक राणा, रेवती नेगी, सौरभ, पूनम, मनिता रावत, मीनीक्षी रावत, राजीव आदि शामिल रहे।