मसूरी में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
पहाड़ांे की रानी मसूरी फिल्मी सितारों की खासी पसंद रही है। शूटिंग करने व सैर-सपाटे के लिये फिल्मी सितारे आते रहते हैं। इस बार पहाड़ों की रानी मसूरी बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पहुंचे हैं। वे मसूरी में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक mission cinderela की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान सेंटजार्ज कालेज, बार्लोगंज और ओकग्रोव स्कूल में बच्चों के साथ अक्षय कुमार की बातचीत के दृश्य फिल्माए गए। फिल्म की अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह हैं। वह भी मसूरी पहुंचंने ही वाली है। बताया जाता है कि 12 फरवरी तक मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग चलेगी।

बालीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म रत्सासन में इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है। ये फिल्म तमिल फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म को mission cinderela के नाम से रिलीज किया जाना है। निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन में साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक फिल्म मनोवैज्ञानिक अपराध पर आधारित है।