स्कूल खोलने को लेकर NEW ORDER| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


प्रदेश में स्कूलों को खोलने के संबंध में नया आदेश आया है। नये आदेश के अनुसार, राज्य में दसवीं से बारहवीं कक्षाओं को खोलने का फैसला लिया है।


मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने जारी आदेश में कहा कि राज्य के सभी शासकीय,अशासकीय एवं निजी विद्यालयों को 31 जनवरी से खोले जाने की अनुमति रहेगी, हालांकि फिलहाल 10वीं 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ही विद्यालय आने की अनुमति होगी। जबकि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन ही पढ़ाई कराई जाएगी उन्हें विद्यालय आने की अनुमति नहीं होगी। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा पृथक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

ad12

बोर्ड की परीक्षाओं का हवाला देते हुए शासन ने कहा की राज्य में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं होनी है जिससे विद्यार्थियों की ऑफलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है ऐसे में परीक्षार्थियों को राहत देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *