Garhwal News…वनों को आग से बचाने के लिये नेताजी भी आगे आयें|Click कर जानिये किसने की ये अपील| कमल उनियाल की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-कमल उनियाल, द्वारीखाल


गर्मी के इस मौसम में वनों को आग से बचाने की बड़ी चुनौती है। हर साल गर्मियों के मौसम में वनों मंे आग लगने की घटनायें सामने आती रहती हैं। इस बार भी ऐसा हो रहा है। ऐसे में जरूरी है कि वनों को बचाने के लिये विभागीय प्रयासों के साथ भी जनप्रतिनिधि और आमजन भी आगे आयें।

जंगलो से हमे क्या कुछ नहीं मिलता साँस लेने की ताजी हवा, शीतल जलधारा हमारी जिन्दगी कैसी होगी यह उस देश के जंगलो पर निर्भर करता है। जंगल सुरक्षित रहेगा मानव जीवन सुरक्षित रहेगा। पर अब जंगलो की मुश्किले बढ रहे हैं। आग के मामले थम नहीं रहा है। कुछ मानव जनित गलती कुछ असामाजिक तत्वो के आगजनी की घटना से वन विभाग अब सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है।
जयहरीखाल विकास खंड के निकटवर्ती क्षेत्र में इस सप्ताह दूसरी बार आगजनी की घटना देखने को मिली। विकास खंड के नजदीकी क्षेत्र समखाल और डिग्री कॉलेज के पास आगजनी की घटना हुयी इससे पहले आग भयानक रुप लेती जहयरीखाल रैंज के रैंज अधिकारी विशन दत्त जोशी और साथी वनकर्मियो ने आग के तांडव से जुझते हुये आग
पर बडी घटना होने से बचाया और आग को काबू किया।


प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैन्सडौन स्पर्श काला और वन क्षेत्र अधिकारी विशन दत्त जोशी ने सभी जनप्रतिनिधियो, स्थानीय ग्रामीणो, स्कूली छात्रों, राहगीरो, बकरीपालको, स्थानीय महिलाओं. से करवद्ध और मार्मिक अपील की वे वनाग्नी को रोकने के लिए विभाग का सहयोग करे|

ad12

बताया कि अगर कोई असामाजिक व्यक्ति आग लगाते दिखाई दे तो तुरन्त विभाग को सूचित करे। आग लगाने वाले शरारती तत्वों को किसी भी हालात पर बख्शा नहीं जायेगा उनके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *