जानियेगा| BJP से निष्कासन के बाद क्या बोले हरक सिंह| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मंत्रिमंडल से बर्खास्त व भाजपा से 6 साल के निष्कासित होने के बाद डा हरक सिंह रावत का बयान आया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हरक सिंह रावत का कहना है, मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में अगर नहीं आया होता तो मैं बीजेपी को चार साल पहले ही छोड़ देता। मुझे कोई मंत्री पद का शौक नहीं है। मैं सिर्फ काम करना चाहता था। मैं अब कांग्रेस पार्टी से बात करूंगा और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है।

बीजेपी से निष्कासित हरक सिंह रावत कहते हैं, सोशल मीडिया पर चले एक मनगढ़ंत समाचार को आधार बनाकर उन्होंने (भाजपा ने) इतना बड़ा निर्णय ले लिया, जबकि मेरे सबसे अच्छे संबंध थे, लेकिन उन्होंने मुझे से बिना बात किए हुए इतना बड़ा निर्णय ले लिया। मुझे लगता है कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। अब देखना यह है कि हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कितना विरोध कर पाते हैं। क्या वो हरक सिंह को कांग्रेस में आने से रोक पाएंगे या फिर राजनीति में सब चलता है, की कहावत इस मामले में भी चरितार्थ होगी।