कृपया ध्यान दें| दस पुराना आधार कार्ड कीजिये अपडेट| यहां लग रहा कैंप| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

यदि आपका आधार कार्ड 10 साल या इससे अधिक पुराना है तो उसे अपडेट करवा ले | इसके लिए पावन धाम आश्रम भूपतवाला में गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी द्वारा 16 मई से आधार कार्ड कैंप लगवाया जा रहा है | कैंप का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा | इस कैंप में नए आधार कार्ड भी बनाये जायेंगे |


संस्था के महामंत्री सुनील गर्ग व कंट्रोलर ट्रस्टी अंशुल श्री कुंज ने बताया कि यू.आई.डी.ए.आई के देहरादून केंद्र प्रबंधक रतन सिंह कंडारी के निर्देशन में आयोजित हो रहे इस कैंप में स्वामी वेदांत प्रकाश स्थानीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी सहित सभी जनप्रतिनिधि लोगों के सुविधार्थ सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं |


उन्होंने बताया की आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आईडी और एड्रेस प्रूफ प्रमाण देना होगा | आईडी प्रूफ में पासपोर्ट, पैन, राशन कार्ड, वोटर आईडी, डीएल, इसीएचएस कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि में से एक देना होगा |

ad12


एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी, किसान पासबुक, विकलांगता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, यूआईडीएआई स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेट, बिजली या पानी का बिल जो स्वयं के नाम हो आदि दे सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *