रीवर हैवेन वेलफेयर एसोसिएशन ने दी योद्धाओं को श्रद्धांजलि| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, देहरादून
सीडीएस बिपिन रावत व 13 वीरों के शहीद होने पर पूरा देश गमनीन है। गमगीन देश योद्धाओं को श्रद्धांजलि दे रहा है। देहरादून में रीवर हैवन कालोनी झाझरा में रीवर हैवेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शहीद जनरल विपिन रावत के साथ 13 वीर सपूतों को नम आंखों से श्रृद्धांजलि दी गई । जिसमें कालोनी के सभी सम्मानित सदस्यों के साथ बच्चों एवं महिलाएं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस कार्यक्रम में प्रभात चैधरी (अध्यक्ष) जितेंद्र सिंह (सचिव), संजय कुमार (उपाध्यक्ष), एच पी पुरोहित (कोषाध्यक्ष) ललित रावत (प्रचार मंत्री) , मोहन लाल शाह, अशोक जी, कृपाल सिंह थपलियाल, धनंजय सिंह, एस के नागर, अनिल शुक्ला, सुरेंद्र सिंह रावत, हुकुम सिंह पुंडीर, बी बी भट्ट, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
