बमोली के बच्चों ने किया “धमाल ” तो “चैलूसैंण ” के बच्चों ने कमाल| जयमलच चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
न्याय पंचायत स्तर पर हुयी खेल महाकुम्भ खेलकूद प्रतियोगिता में बमोली गांव छाया रहा। यहां के स्कूली बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन अपनी प्रतिभा का लौहा मनावाया। चैलूसैंण के बच्चों का प्रदर्शन कर हर किसी के जुबान से निकला कि कमाल है। यूं कहें कि बमोली के बच्चों ने किया धमाल तो चैलूसैंण के बच्चों ने कमाल। बदले ग्रामीणों व स्कूली प्रबंधन कहा कि शाबास-शाबास-शाबास।

खेल महाकुम्भ 2021 न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आज चेलुसैंण में आयोजित की गयी। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिता में बालक बालिकाओ ने प्रतिभाग किया। जिसमें जीयूपीएस बमोली व जीआईसी चैलुसैंण ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया खोखो,कब्बडी,लंबी कूद,गोला फेंक,दौड़ में अंडर 14 बच्चो ने हिस्सा लिया
खोखो में बालिकाओं में प्रथम बमोली रहा। बालकांे में चेलुसैंण,कब्बडी में बालिकाओं व बालकांे में प्रथम चेलुसैंण दौड़ में बमोली अव्वल रहा,गोला फेक में भी बमोली ने प्रथमं व द्वितीय दोनों स्थानों पर कब्जा किया। बाल भारती ने भी ठीकठाक प्रदर्शन किया।