Rishikesh New..भोगपुर में निरंकारी मिशन ने लगाया Blood Camp |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। संत निरंकारी मिशन की ओर से मानवता की सेवा के उद्देश्य से भोगपुर स्थित सत्संग भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 126 अनुयायियों ने रक्तदान किया। वहीं संत्संग में श्रद्धालुओं को सतगुरु का संदेश दिया गया।

रविवार को शिविर का शुभारंभ मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी ने किया। शिविर में सेवादल और साध संगत के स्वयंसेवक सुबह से ही कतारों में लग गए थे। जिसके बाद दून अस्पताल की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। डॉ. अंजुम निशान ने बताया कि शिविर में कुल 165 पंजीकरण हुए, जिनमें से जांच के उपरांत 125 श्रद्धालुओं ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।

जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि निरंकारी मिशन रक्तदान में हमेशा आगे रहा है। बाबा हरदेव सिंह का महावाक्य “रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे” मानवता की सेवा का संदेश देता है।

सत्संग में ज्ञान प्रचारिका सविंदर कौर ने कहा कि भक्ति दिखावे का नहीं, बल्कि पूर्ण समर्पण का नाम है। सत्संग से मन की मैल दूर होती है और गुरु के वचनों पर चलकर ही सच्ची भक्ति की अवस्था प्राप्त होती है।

मौके पर दून हॉस्पिटल की टीम डॉ. अंजुम निशान, डॉ. समष्टि, प्रतिभा सत्याल, प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, दीपक राणा, हरीश भट्ट, विजय नेगी, चंद्र मोहन बिष्ट, प्रदीप सिंह, आयुष सिंह के अलावा ब्रांच मुखी, क्षेत्रीय संचालक, सेवादल के अधिकारी और सैकड़ो निरंकारी श्रद्धालु मौजूद रहे।

ad12

अग्रवाल ने किया बदहाल कैनाल रोड का निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *