जल्दी करें ITR FILE| समय कम है| FOR MORE DETAIL CALL–8755515736

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-टैक्स कंसल्टेंट-विवेक चमोली-8755515736

यदि आप अभी तक भी आईटीआर फाइल नहीं की है तो जल्दी कीजिये। आपके पास समय बहुत कम बचा हुआ है।
आयकर विभाग द्वारा आयकर को फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 की गयी है। तय तिथि के बाद आईटीआर फाइल करने पर लेट फीस देनी होगी। सो, देरी से फाइल करने एवं लेट फीस से बचने के लिए आज ही अपनी आयकर फाइल कराये।


इजी टैैक्स सोल्यूशन के डायरेक्टर व टैक्स कंसलटेंट विवेक चमोली से बताया कि इस बार आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई-2022 तय की गयी है। अभी तक तिथि आगे बढ़ने की कोई आधिकारिक सूचना भी नहीं है।

विवेक चमोली
टैक्स कंसलटेंट
इजी टैक्स सोल्यूशन हरिद्वार
8755515736
अन्य सर्विस- जी .एस.टी/पैन/टैन/फूड लाइसेंस/पासपोर्ट/बैलेंस शीट/प्रोजेक्ट रिपोर्ट

आई. टी. आर कौन कौन भर सकता है
करदाता एक व्यक्ति, आर्टिफिशियल न्यायिक व्यक्ति, फर्म, ट्रस्ट, कंपनी या एक समाज हो सकता है।
यदि कोई व्यक्ति 60 वर्षों से कम आयु का है और उसकी साल की इनकम 2.5 लाख रुपये है तो कोई टैक्स नहीं देना होगा। इससे लिमिट से अधिक वाले व्यक्ति को आईटीआर फाइल करना होगा।
आई. टी. आर भरने के फायदे-
1- ITR भरने से मिल सकता है टैक्स रिफंड.
2- बैंक लोन मिलने में आसानी होती है.
3-बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी है प्ज्त्.
4- इंश्योरेंस कवर ज्यादा चाहिए तो भी जरूरी है प्ज्त्.
5-एड्रेस प्रूफ में भी काम आता है प्ज्त्

ad12

जोखिम
1-देर से टैक्स रिटर्न भरना या रिटर्न फाइल करने में डिफॉल्टर होना आपको 5,000 रुपये तक का चूना लगा सकता है
2-सेक्शन 234। के तहत देर से टैक्स रिटर्न फाइल करने पर ब्याज भुगतने का भी प्रावधान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *