Pauri News….नुक्कड़ नाटक मंच से लुभाया मन ,ग्रामीणों का किया मनोरंजन। अभिषेक नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउसअभिषेक नेगी


पौड़ी । जिले के सूचना विभाग से पंजीकृत दल नई दिशा नई सोच समिति ने विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत भटकोटी,अलासू में नुक्कड़ नाटक मंच से ग्रामीणों को गुदगुदाया। ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समिति ने नुक्कड़ नाटक आयोजित कर गांव में हो रहे पलायन,भूमाफियाओं से सख्त बचाव, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अपने अधिकारों को जानने हेतु मंच के माध्यम जागरूक कार्यक्रम चलाया व अपनी पैतृक भूमि को विक्रय ना करने का संदेश दिया, नाटक के माध्यम से प्रेरित किया कि ग्रामीण अपनी पैतृक भूमि विक्रय करने से बचें और बाहरी लोगों की बसावट ना बसे इसके लिए विशेष

जागरूकता अभियान चलाया, समिति का संदेश है कि बाहरी लोगों का रोजगार यहां पनपता जा रहा है लेकिन पैतृक भूमि के मालिक यहां उनके नौकर बनकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने ग्रामीणों को योजनाबद्ध तरीके से सरकार की योजना का लाभ घर घर तक पहुंचे इसके लिए सूचना विभाग का पंजीकृत दल जागरूकता अभियान चला रहा है जिससे ग्रामीणों को अपनी भूमि व अधिकारों की जानकारी मिल सके और ग्रामीण जागरूक बनकर अपनी आजीविका का माध्यम स्वरोजगार व आत्मनिर्भर से प्रफुल्लित हो सके, साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।

ग्राम प्रधान कमलकांत ने कहा कि इस तरह की जनजागृति ग्रामीणों को मिलते रहे तो शायद ही बाहरी लोगों की बसावट यहां बसे, कहा कि समिति ने विशेष अभियान चलाया है जिसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई है मंच के विशेष जागरूकता अभियान से ग्रामीणों का मनोरंजन भी हुआ साथ ही जनकल्याणकारी नीतियों से हर ग्रामीण को योजना की जानकारी दी गई,ग्रामीणों को योजनाबद्ध तरीके से लाभ मिले इसके लिए वह स्वयं भी प्रयासरत हैं।

ad12


सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक नेगी कहा कि समिति द्वारा मंचन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस तरह के कार्यक्रम से मन उत्साहित तो होता ही है साथ ही ग्रामीणों को कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलता है जिससे वह जागरूक नागरिकता का संदेश दर्शाता है समिति प्रयत्नशील और संघर्षशील है उनके प्रयासों से ग्रामीण महिला भी आत्मनिर्भरता हासिल करने में अपना योगदान दे सकती है उन्होंने समिति की सराहना करते धन्यवाद ज्ञापित किया,और समिति की उज्जवल भविष्य की सदकामना करते हुए सरकार की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का आव्हान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *