Haridwar News..महिला पटवारी का सहायक 4500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि हरिद्वार तहसील में एक महिला पटवारी के सहायक सहायक अनुज कुमार को विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी ने एक व्यक्ति से प्लाट के दाखिल खारिज के नाम पर 4,500 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बता दें कि महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका ने एक सहायक रखा है। एक व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने खैरवाला शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट खरीदा था।
आरोप है कि मामले में दाखिल खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग की गयी थी। शिकायतकर्ता ने रिश्वत ना देकर विजिलेंस में शिकायत की। जिसके बाद टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।