Uttarakhand News…विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने की विकास कार्यों की समीक्षा |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। नगर के सर्वांगीण विकास व नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में मेयर शंभू पासवान और नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के साथ बैठक कीं

बैठक के दौरान विधायक ने शहर में चल रही मल्टीपार्किंग परियोजना, नगर निगम कार्यालय के विकास कार्यों, सड़क, नाली, पेयजल और स्वच्छता से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश जैसे तीर्थनगरी में स्वच्छता और यातायात व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था, सड़क चौड़ीकरण और जल निकासी प्रणाली को बेहतर बनाया जाए।
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि स्वच्छता मिशन के तहत वार्ड स्तर पर निगरानी बढ़ाई जाए और सफाई कर्मियों की नियमित उपस्थिति की समीक्षा की जाए। साथ ही ग्रीन बेल्ट, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा।

विधायक अग्रवाल ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी कार्य समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम जनता से संवाद बढ़ाए और उनके सुझावों को शामिल कर पारदर्शी शासन व्यवस्था स्थापित करे।
