Doon News….सीएम धामी ने 07 जलविद्युत परियोजनाओं के लिए मांगा सहयोग|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट कर उत्तराखंड में सात जल विद्युत परियोजनाओं (कुल क्षमता 647 मेगावाट) के विकास एवं निर्माण की स्वीकृति के लिए सहयोग मांगा।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार गंगा और उसकी सहायक नदियों की निर्मलता, अविरलता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य की जल विद्युत परियोजनाएं न केवल ऊर्जा उत्पादन में सहायक होंगी, बल्कि राज्य की आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं के लिए खेल क्षेत्र में रोजगारपरक अवसर सृजित करने की दिशा में राज्य सरकार की पहल की जानकारी भी दी। बताया कि हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए गौलापार क्षेत्र में लगभग 12.317 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव वन विभाग को भेजा गया है। सीएम ने केंद्रीय मंत्री से आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रस्तावों पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए राज्य को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर भारत सरकार के सचिव (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन) तन्मय कुमार, उत्तराखंड के प्रमुख सचिव डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा मौजूद रहे।
