Pauri News…. बूंगीधार में लगा हेल्थ कैंप, 126 लोगों का परीक्षण|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। थलीसैंण विकासखंड के बूंगीधार में “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीणों ने शिविर में परीक्षण और निःशुल्क दवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व आपदा पीड़ित परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।

शनिवार को बूंगीधार में शिविर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, किशोरियों व महिलाओं में एनीमिया की जांच निःशुल्क की गई। गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी देखभाल, आयरन-कैल्शियम की खुराक, जांचें और बच्चों के लिए टीकाकरण सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। कुल 126 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

कैबिनेट मंत्री रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि इस तरह के शिविर न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, बल्कि ज़रूरतमंद परिवारों को राहत और संबल भी प्रदान करते हैं। मंत्री ने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोगी टीम के सेवा-भाव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज को सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।

ad12

इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कई लोग इन योजनाओं से सीधे लाभान्वित भी हुए। मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *