Kotdwar News… 01 अक्टूबर से होगी धान खरीद शुरू|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

कोटद्वार। खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के तहत शासन ने धान की खरीद व्यवस्था के लिए समय सारणी जारी कर दी है। उप सम्भागीय विपणन अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि जिले में 1 अक्टूबर 2025 से क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद शुरू की जाएगी।

किसानों की सुविधा के लिए जनपद में राजकीय खाद्य गोदाम, लकड़ी पड़ाव गाड़ीघाट कोटद्वार में धान क्रय केन्द्र स्थापित किया गया है। इस केन्द्र पर योजनान्तर्गत धान (कॉमन) का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और धान (ग्रेड-ए) का समर्थन मूल्य 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

ad12

धान क्रय केन्द्र प्रभारी विपणन निरीक्षक रविन्द्र सिंह नेगी से अधिक जानकारी के लिए किसान दूरभाष संख्या 9456786794 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *