Laldhang News…कंडी रोड संघर्ष समिति का गठन कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन|अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग चिल्लरखाल मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कंडी रोड संघर्ष समिति का गठन किया और रविवार शाम को लालढांग चौक पर बन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि लालढांग चिल्लरखाल कंडी रोड को खोलने के लिए वो वर्षों से संघर्ष करते चले आ रहे हैं, लेकिन बन विभाग और सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर रही है। यह मार्ग हमेशा के लिए खुल जाए तो उन्हें अतिरिक्त चक्कर काटकर कोटद्वार नहीं जाना पड़ेगा।

धरणा प्रदर्शन करते हुए उन्हें काफी वक्त बीच गया है, इसलिए अब उन्होंने कंडी रोड संघर्ष समिति बनाई है। इस समिति के बैनर तले अब इस रोड के निर्माण की लड़ाई लड़ी जाएगी। चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे और फिर भी यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन तक किया जाएगा।

