Health News…..सेहत का हाल भी जाना और निरोगी काया के Tips भी बताये|Clickकर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
प्रख्यात शिक्षाविद्, एस एम जे एन कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. पी एस चौहान की स्मृति में एक निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें करीब 125 मरीजों के सेहत का हाल जाना और परामर्श भी दिया गया। इस अवसर पर बताया कि निरोगी काया के लिये जीवन शैली में बदलाव जरूरी है।


हरिद्वार के न्यू सराय रोड स्थित ओंकार लाइफ हॉस्पिटल में आयोजित इस स्वास्थ्य मेले विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। यह परीक्षण निशुल्क किया गया।
स्वास्थ्य मेले में निम्न डाक्टरों की टीम निशुल्क परामर्श दिया।

डॉ. मोहित चौहान MBBS , MD ( फिजिशियन )

डॉ. अनुराग रावत ( कार्डियोलॉजिस्ट)

डॉ. अंशु गुप्ता ( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ)
डॉ. निलेश गिरी ( जनरल सर्जन)
डॉ. अनु अग्रवाल MBBS , DNB ( हड्डी रोग विशेषज्ञ)
डॉ. मनु सिंह ( डेंटल सर्जन )
मेले में मौजूद सुविधाएं में मरीजों का ईसीजी निशुल्क किया गया साथ ही साथ खून के टेस्ट निशुल्क किए गए।
हड्डियों में कैल्शियम की जांच वाला बीएमडी टेस्ट जो अमूमन बड़े अस्पतालों में 2000 मैं होता है , निशुल्क किया गया।
इस अवसर पर लगभग 125 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


इस अवसर पर ओंकार लाइफलाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मोहित चौहान ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस हॉस्पिटल से समाज के हर वर्ग को हर तरह का इलाज मिलेगा जिसके लिए उनकी डॉक्टरों की टीम मौजूद है।

उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अनुराग रावत की सेवाएं और परामर्श का लाभ अब ग्रामीण जनता भी ले सकेगी। हर तरह की इमर्जेंसी से निपटने के लिए क्रिटिकल केयर, आई सी यू एवं इमर्जेंसी की पूरी व्यवस्था है। अब हॉयर सेंटर वाली सारी सुविधाएं यहीं दी जाएंगी।

ad12


इस अवसर पर डॉ अनुराग रावत ने कहा कि बदलती जीवन शैली ,बढ़ती हुए हृदय रोगों का कारण है। उन्होंने बताया कि खान पान , व्यायाम और पूरी नींद से हृदय रोगों से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *