Haridwar News…डीपी बहुगुणा के विदाई समारोह में ये हुआ खास| Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
जिला चिकित्सालय हरिद्वार में कार्यरत मुख्य फार्मेसी अधिकारी डी पी बहुगुणा अपनी शानदार सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गये हैं। रिटायर्डमंेंट के बाद भी बहुगुणा कुछ खास ही करेंगे। ऐसा उनका व्यक्तित्व में दिखता है। बहरहाल, विदाई समारोह में बहुगुणा की उत्कृष्ट सेवाओं की जमकर सराहना की गयी। विदाई समारोह में बिछडने के गम के भाव इधर भी थे तो उधर भी। बहरहाल, आपको सीधे विदाई समारोह में लिये जाते हैं।
जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह ने कीद्य संचालन संयुक्त रूप से दिनेश लखेड़ा और एस पी चमोली ने किया।

विदाई सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डी पी बहुगुणा को बुके और स्मृति चिन्ह भेंट प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह एवं डा एस के सोनी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही फार्मेसी अधिकारी संगठन द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया नर्सिंग अधिकारी संवर्ग, मिनिस्ट्रीयल संवर्ग विपिन कुमार, धीरेन्द्र सिंह, सुनीता शर्मा ने बहुगुणा जी को घड़ी पहनाकर सम्मानित किया सफाई नायक संघ द्वारा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया इसी तरह सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण और बुके भेट कर सम्मानित किया गया।
प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह एवं डा एस के सोनी ने कहा कि बहुगुणा जी का कार्य ओर व्यवहार बहुत अच्छा रहा है और सभी कर्मचारियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए में इनके आगे के जीवन की सुखद कामना करता हूं
एस पी चमोली जिला फार्मेसी
अधिकारी, टी पी एस बंगारी, मुख्य फार्मेसी अधिकारी, नवल किशोर, दिनेश लखेड़ा, मेट्रन सुषमा, हिमानी खन्ना ने उनकी कार्यकुशलता और ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा, हमेशा मुस्कराते रहना और सहयोग को लेकर तारीफ की और उनके सुखद भविष्य की कामना की।

विदाई सम्मान समारोह में डा आर बी सिंह, डा एस के सोनी, डा स्वाति, डा सैनी, डा अरविंद, एस पी चमोली, टी पी एस बंगारी, नवल किशोर, सुषमा, हिमानी खन्ना, गीता, विपिन कुमार,धीरेन्द्र सिंह, सुनीता शर्मा ,कीर्ति , शैलेन्द्र चमोली, मिथलेश, नेहा, आदर्श, रमाशंकर, सुरेश, सुखपाल सैनी, महेश कुमार, नवीन बिंजोला, प्रदीप मौर्य, दिनेश लखेडा, काला, पदम सिंह, राजेन्द्र , इत्यादि शामिल रहे।
