Haridwar News…अब तीस दिन का अल्टीमेटम| Click कर जानिये क्या है मामला

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


धरना प्रदर्शन बहिष्कार को आंशिक रूप से संशोधन करते हुए शासन द्वारा विश्विद्यालय प्रशासन को सभी बिंदुओं का जवाब देने के लिए 30दिवस का समय दिया गया है इसलिए बैठक कर विचारोपरांत निर्णय लिया गया कि शासन द्वारा 30दिवस के समय के दृष्टिगत संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय जब तक वेतन का स्थाई समाधान नहीं होता और वेतन कोषागार के माध्यम से डी डी ओ कोडध्आई एफ एम एस प्रणाली के तहत नहीं दिया जाता है तब तक विरोध स्वरूप काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा इसकी सूचना समस्त अधिकारी को लिखित में सूचित कर दिया जाएगा।


बैठक में पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सोहन सिंह रावत प्रदेश ऑडिटर एस पी चमोली, जिला अध्यक्ष ललित मोहन जोशी, सहलाकर डा संतोष चमोला संगठन मंत्री विकास जवाड़ी , आयुर्वेदिक यूनानी सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री के के तिवारी, महासंघ के महामंत्री जंबू प्रसाद फार्मेसी परिषद के अशोक कुमार का संयुक्त अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया और ये भी आशा की जब तक कर्मचारियों का स्थाई समाधान नहीं हो जाता है तब तक आप संघर्ष में हमारी अगुवाई करते रहेंगे।


पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सोहन सिंह रावतप्रदेश ऑडिटर एस पी चमोली, जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने कहा कि जब तक ऋषिकुल और गुरुकुल, मुख्य परिसर हरावाला का वेतन भत्तों का स्थाई समाधान नहीं होता है तब तक हम शासन में इस स्थाई समाधान की बात करते रहेंगे और जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही भी होगी ये हमारा आपसे वादा है।
दिनांक 18जुलाई से कर्मचारी सांकेतिक रूप से काली फीती लगाकर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक वेतन भत्तों का स्थाई समाधान नहीं हो जाता है ।


बैठक में मुख्य वक्ताओं में सर्व श्री सोहन सिंह रावत, एस पी चमोली, ललित मोहन जोशी, दिनेश लखेडा, ताजबर सिंह, डा संतोष कुमार चमोला, विकास जवाड़ी, के के तिवारी, अशोक कुमार, के एन भट्ट, समीर पांडे, सुनीता तिवारी, शिखा नेगी, चंदन चैहान, बीना शुक्ला, मंजू पांडे, प्रबल सिंह, अमित लांबा, अशोक चंद्रा, मनीष पंवार राकेश चंद्र अनिल कुमार, लोकेंद्र, त्रिलोकी प्रसाद, अरूण कुमार, राजू कश्यप, ज्योति नेगी, सतीश कुमार, सुदेश कुमार, ब्रिजेश, अंकित, बाला देवी, नीलम बिष्ट, पुष्पा, ममता पाल, कमलेश, ईशा, विमला, अजय कुमार, सुमंत पाल, दीपक अदाना, सुरेन्द्र चैहान, इत्यादि शामिल रहे।

ad12


अंत में सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में प्रिंट मीडिया, पोर्टल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी का आभार व्यक्त किया आपके कारण कर्मचारियों की वेतन की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *