Haridwar News…13 वें दिन भी तीन घंटे कार्य बहिष्कार जारी|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उपशाखा गुरुकुल एवं उपसाखा ऋषिकुल के पूर्व घोषित आंदोलन के तेरहवें दिन समस्त कर्मचारियों ने वेतन के स्थाई समाधान हेतु तीन घंटे का कार्यबहिष्कार तथा परिसर एवं चिकित्सालय में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया|
जिसकी अध्यक्षता करते हुए पुष्पा देवी एवं कमलेश देवी ने अगर विश्वविद्यालय द्वारा वेतन का स्थाई समाधान नही होता तो कमचारियों को निदेशक आयुर्वेद यूनानी सेवाएं देहरादून के अधीन कर दिया जाय|

गुरुकुल उपशाखा की प्रचार मंत्री ईशा देवी ने कहा की अगर विश्वविद्यालय द्वारा कर्मचारियों का वेतन नियत समय से नहीं मिलता है और 2 जुलाई तकवेतन का स्थाई समाधान नहीं होता है तो 3 जुलाई 2025 से पूर्व घोषित आंदोलन के तहत संपूर्ण गुरुकुल ओर ऋषिकुल परिसर में तालाबंदी की जाएगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा
कार्य बहिष्कार एवं नारेबाजी में पुष्पा देवी, कमलेश देवी, ईशा,अनिल कुमार,राजू कश्यप, अंकित कुमार, त्रिलोकी प्रसाद,, अरुण कुमार, मोहित, पप्पू, ताजबर नेगी, नीलम बिष्ट, ममता, सतीश, राकेश चन्द, मनीष पंवार उपस्थित रहे