रुद्रप्रयाग बस हादसे के घायलों को देखने Aiims पहुंचे CM|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। एक दिन पहले रुद्रप्रयाग में घोलतीर के पास हुई बस दुर्घटना के घायलों का हाल चाल जानने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एम्स ऋषिकेश पहुंचे। सीएम ने डाक्टरों से घायलों की स्थिति जानी, साथ ही उन्हें समुचित उपचार के निर्देश दिए।

बीते गुरुवार को बदरीनाथ जाते हुए तीर्थयात्रियों की एक मिनी बस घोलतीर रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में समा गई थी। जिसमें मौके पर तीन यात्रियों की मौत और आठ घायल हुए। जबकि नौ लोग बस सहित अलकनंदा नदी में लापता हो गए। हादसे के शिकार घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया था।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एम्स पहुंचे। उन्होंने रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हालचाल जाना। चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद उन्हें घायलों का समुचित और त्वरित उपचार सुनिश्चित करने को कहा।

ad12

मुख्यमंत्री ने घायलों और उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। कहा कि दुख की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *