Pauri News..जनपद का विकास रहेगी सर्वोच्च प्राथमिकताः DM|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। नवनियुक्त जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि जनपद के समग्र विकास और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

सोमवार को डीएम भदौरिया ने प्रसिद्ध कंडोलिया ठाकुर और प्राचीन क्यूंकालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अपने प्रशासनिक कार्यकाल की शुरुआत की। इसके बाद कलेक्ट्रेट में उन्होंने मीडिया से अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, प्रशासन में पारदर्शिता, कार्यों की गति और विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया जाएगा।

उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताया और कहा कि इसके लिए हमारी टीम पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्रों में ठोस कार्ययोजना के साथ प्रगति सुनिश्चित की जाएगी। जिले में गुलदार की बढ़ती घटनाओं पर कहा, प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। वन विभाग के साथ समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

डीएम भदौरिया ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा, जिससे वह अपने ही क्षेत्र में स्वरोजगार कर सकेंगे। साथ ही पलायन पर भी रोक लग सकेगी। प्रेस वार्ता से पूर्व अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल समेत अन्य अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

ad12

मौके पर जिला सूचना अधिकारी योगेश पोखरियाल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल बहुगुणा, त्रिभुवन उनियाल, अजय रावत, राकेश रमण शुक्ला, मनोहर बिष्ट, गणेश नेगी, जसपाल नेगी, कुलदीप बिष्ट, मुकेश बछेती, सिद्धांत उनियाल, मुकेश आर्य, मुकेश सिंह, करण नेगी, भगवान सिंह, दीपक नौड़ियाल, अंकित उनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *