इस तिथि से होगी कांवड़ मेला, तैयारियां हुई तेज|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। 11 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन के स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्थाओं को सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि कांवड़ मेले में बाधक बनने वालों (नशे में लिप्त, उत्पात मचाने वालों, हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने वालों) पर सख्ती की जाए। मेले के दौरान बड़े डीजे साउंड पर प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने नगर निकायों को नियमित साफ-सफाई, शौचालय, पार्किंग, जल संस्थान को पेयजल की निर्बाध सप्लाई, फूड सेफ्टी विभाग को खाद्य पदार्थों की नियमित देख-रेख, पूर्ति विभाग को ओवर रेटिंग पर निर्देश दिए।
सीएस ने साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, पार्किंग आदि में किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित विभाग और कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने समय रहते संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने को कहा। सिंचाई विभाग को विभिन्न स्नान घाटों और पुलों पर बेहतर साफ-सफाई और जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।