Uttarakhand Police Recruitment|20 जून को प्रस्तावित शारीरिक परीक्षा की तारीख 02 सितंबर|Click कर पढ़िये पूरी खबर
Uttarakhand Police Recruitment : देहरादून। पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते धामी सरकार ने अभ्यर्थियों की मांग मान ली है। जिसके तहत 20 जून को प्रस्तावित शारीरिक परीक्षा की तारीख 02 सितंबर कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस विभाग में उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुलनायक (उपनिरीक्षक) व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की सीधी भर्ती के लिए शारीरिक नाप-जोख व शारीरिक दक्षता परीक्षा अब 02 सितंबर 2024 से होगी। पहले यह परीक्षा 20 जून, 2024 को प्रस्तावित की गई थी।
बताया गया कि वर्तमान में अधिक गर्मी के कारण अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने इसे सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करते हुए परीक्षा को 02 सितंबर 2024 में कराए जाने के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया है।