Pauri News….पुण्य आत्मा की याद में बरगद की समळौ॑ण पौध रोपी| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी, पौड़ी
जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड कल्जीखाल के पट्टी मनियारस्यूं के ग्राम सुराल में शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल जी की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत पुराण यज्ञ कथा के समापन अवसर पर वार्षिक पिंडदान के बाद कथावाचक आचार्य मनोज थपलियाल द्वारा वेद मंत्रों के साथ विधिवत शहीद मनीष पटवाल की पुण्य स्मृति में शहीद की वीर माता श्रीमती शांति देवी एवं पिताजी जगमोहन सिंह पटवाल द्वारा गांव के प्राकृतिक जल स्रोत में एक बरगद का समळौ॑ण पौधा लगाया और एवं गांव के सड़क की अंतिम पड़ाव पर एक देव वृक्ष रोपकर पुण्य आत्मा को याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया,


कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण पत्रकार एवं समळौ॑ण आन्दोलन के संयोजक जगमोहन डांगी ने किया, उन्होंने कहा समलौण अपने आप में एक सामाजिक संस्था है, जिसमें जीवन के हर संस्कारों को यादगार बनाने के लिए जिस पौधे का रोपण किया जाता है, उसे समलौण पौध के नाम से जाना जाता है, यह एक भावनात्मक आंदोलन के साथ-साथ मानव एवं प्रकृति के बीच का एक अनोखा संबंध है जो कि आज एक रीति रिवाज एवं परंपरा ही नहीं अपितु जन आंदोलन बन चुका है, उन्होंने क्षेत्र वासियों से हर संस्कारों के अवसर पर समलौण पौधारोपण करने एवं वनों को आग से बचाने की अपील की। उक्त अवसर पर रवि थपलियाल सेवानिवृत्ति शाखा प्रबंधक एसबीआई, विपिन थपलियाल पूर्व सैनिक चंदन सिंह नयाल पर्यावरण प्रेमी,भगवती देवी,गौरव चैहान आदि ग्रामीण एवं श्रीमद् भागवत पुराण यज्ञ कथा में सामिल होने आए अतिथि आदि उपस्थित थे।