Haridwar News…ऋषिकुल आयुर्वेदिक फार्मेसी में ‘ योग ब्रेक ’ कार्यक्रम |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय आयुष मिशन के निर्देशानुसार ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक फार्मेसी में ‘योग ब्रेक’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किए गए योग ब्रेक ऐप पर आधारित था, जिसका उद्देश्य कार्यस्थलों पर कार्यरत लोगों को शारीरिक एवं मानसिक तनाव से राहत दिलाकर उनकी कार्य क्षमता और उत्पादकता को बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय आयुष मिशन हरिद्वार के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के नोडल अधिकारी डॉ. घनेन्द्र वशिष्ठ द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि –


“व्यस्त जीवनशैली के बीच कुछ मिनट का योग ब्रेक न केवल तनाव कम करता है, बल्कि यह व्यक्ति को ऊर्जावान और सक्रिय बनाए रखता है। यह पहल कार्यालयीन कर्मचारियों के लिए वरदान साबित हो सकती है।”

ad12

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फार्मेसी अधीक्षक डॉ. अशोक तिवारी उपस्थित रहे। योग ब्रेक सत्र का संचालन योग अनुदेशक दीपक पांडे द्वारा किया गया, जिन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को ऐप के माध्यम से योगाभ्यास कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *