” सेहतनामा ” दिल का हाल जानेंगे डा साहब| 15 June को यहां फिर लग रहा कैंप|Call 9917061990 & 9837570905
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मौजूदा समय में बदलती और आधुनिक होती जीवन शैली के चलते दिल का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि समय-समय पर दिल की जांच कर लें या फिर किसी हृदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेते रहें। ऐसा ही एक मौका है 15 जून 2025 को। हरिद्वार स्थित कमलेश मेमोरियल हाॅस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है जिसमें दिल का हाल जाना जायेगा। यही नहीं यह भी बताया जायेगा कि दिल की सेहत कैसे दुरूस्त रखी जाये।

अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी मीडिया जानकारी में यह जानकारी देते हुये बताया गया है कि हृदय रोग विशेषज्ञ डा अनुराग रावत मरीजों का परीक्षण करेंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रूपये है। कमलेश मेमोरियाल हाॅस्पिटल, अ्रग्रवाल टाॅवर हनुमान गढ़ी, कनखल, हरिद्वार से उक्त कैंप के बाबत अधिकारी जानकारी प्राप्त करने के लिये 9917061990 और 9837570905 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।