Uttarakhand….तो अपात्रों के राशन व आयुष्मान कार्ड होंगे निरस्त|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपात्र राशन कार्ड को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कार्डों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीएमओ से 15 दिनों में आयुष्मान कार्ड के सत्यापन की रिपोर्ट तलब की है।

बता दें कि लंबे समय से जिलाधिकारी देहरादून को अपात्र लोगों के राशन कार्ड और इसके आधार पर आयुष्मान कार्ड बनने की शिकायतें मिल रही हैं। जिले में वर्तमान में कुल 3,87,954 राशन कार्ड बने हैं। जिनमें अंत्योदय अन्न योजना के 37312, प्राथमिक परिवार 219827 और राज्य खाद्य योजना के 130815 कार्ड शामिल हैं। बताया गया कि इनमें सिर्फ 35393 कार्ड ही सत्यापित और 1445 कार्ड निरस्त किए गए हैं।

डीएम सविन बसंल ने राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड को लेकर मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिला पूर्ति अधिकारी को घर-घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जो भी परिवार नियमों के दायरे में आएं उन्हीं के राशन कार्ड बनाएं जाएं।

वहीं, डीम बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी से आयुष्मान कार्ड की सत्यापन रिपोर्ट 15 दिन में मांगी है। जबकि जिला पूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड धारकों का ब्यौरा सीएमओ को देने के लिए कहा गया है।

ad12

राशन कार्ड के लिए पात्रता
राशन कार्ड की पात्रता के तहत अंत्योदय योजना के के लिए परिवार की वार्षिक आय 15 हजार, राष्ट्रीय खाद्य योजना के लिए 1.80 लाख, और राज्य खाद्य योजना के लिए 05 लाख से कम होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *