हे भगवान,…गंगा में नहाते समय 02 युवक डूबे| एक की मौत|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत गंगा के नहाने के दौरान दो युवक बह गए। युवकों की तलाश में चलाए गए रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ की टीम ने हरियाणा के एक युवक का शव बरामद किया। जबकि मध्यप्रदेश के युवक की तलाश में शाम तक रेस्क्यू किया गया।



लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे मस्तराम घाट पर हरियाणा का एक युवक दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहा था, इसबीच युवक अचानक गंगा में डूबने लगा। मौके पर बचाओ-‘बचाओ की चीख पुकार मच गई। दोस्तों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।



मौके पर पहुची एसडीआरएफ ढालवाला टीम ने गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया। कड़ी मशकत के बाद टीम न ेयुवक का शव बरामद किया। शव को लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द किया गया।



थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि ग्राम बशीदी सोनीपत हरियाणा निवासी टीकाराम (18) पुत्र गुलाब सिंह अपने अन्य चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार दोपहर में वे मस्तराम घाट पर स्नान करने लगे। इसबीच युवक गंगा के तेज बहाव में ओझल हो गया। जिसका शव एसडीआरएफ ने बरामद किया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

ad12



वहीं मंगलवार करे लक्ष्मणझूला स्थित गोवा बीच पर भी एक युवक गंगा में लापता हो गया। युवक की पहचान ग्राम देवहाटा, जिला रीवा मध्यप्रदेश निवासी साहिल पटेल (20) पुत्र बृजेश कुमार पटेल की तौर पर हुई है। थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि गंगा में डूबे युवक की तलाश में एसडीआरएफ ने शाम तक सर्चिंग की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बुधवार को फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *