Rakesh Tamta @ गौं-गुठ्यार बुला रहा ‘ भूल्यूं घार ’ गीत| बस आने ही वाला है| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस,,,,,,लैंसडाउन/जयहरीखाल। उत्तराखंड के लोकप्रिय गीतकार और गायक राकेश टम्टा एक बार फिर समाजिक सरोकारों को अपनी आवाज देने जा रहे हैं। उनका नया गीत ‘भूल्यूं घार’ जल्द ही रिलीज होने वाला है। यह गीत पलायन, पर्यावरण, और गांवों से जुड़ी जड़ों की पीड़ा को भावनात्मक रूप में प्रस्तुत करता है।

इस गीत की कहानी जयहरीखाल निवासी लेखक आशीष विष्ट ने लिखी है, जिसे राकेश टम्टा ने गीत के रूप में रूपांतरित किया है। खास बात यह है कि इस गीत में मुख्य भूमिका भी आशीष विष्ट ने निभाई है।
गीत की सिनेमेटोग्राफी का जिम्मा सतीश राणा ने संभाला है, जिन्होंने गीत की भावना को कैमरे में बखूबी उतारा है। राकेश टम्टा ने बताया कि भूल्यूं घार’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि एक भावनात्मक दस्तावेज है जो आज की युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों की ओर लौटने की प्रेरणा देता है।

इस गीत को ॐ युगम फाउंडेशन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है, जो उत्तराखंड की संस्कृति और समाज के मुद्दों पर कार्यरत संस्था है।
गौरतलब है कि राकेश टम्टा इससे पहले ‘नागदेव गढ़ी’, ‘लंगूर गढ़ी’, ‘फौज क छुट्टी’ जैसे गीतों से लोगों का दिल जीत चुके हैं। उनके गीतों को न केवल उत्तराखंड में, बल्कि प्रवासी उत्तराखंडियों के बीच भी ख़ासा सराहा गया है।
‘भूल्यूं घार’ को इसी महीने यूट्यूब व अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा। गीत प्रेमियों और उत्तराखंड की माटी से जुड़े लोगों में इसे लेकर विशेष उत्साह है।