Pauri News……डांडा नागराजा सुरपुर घिंडवाडा मोटर मार्ग का विधायक पोरी ने किया शिलान्यास|अभिषेक नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अभिषेक नेगी, पौड़ी

पौड़ी विधानसभा पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने आजकल अपने क्षेत्र में सड़को की दशा व दिशा बदलने का संकल्प लिया है आजकल वह सड़को का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं क्षेत्र की जनता उनके इन कार्यों की सराहना भी कर रहे हैं क्षेत्र के लोगो का कहना है कि विधायक द्वारा शिलान्यास तो किया जा है लेकिन क्या सड़क की कायाकल्प तभी सम्भव है जब वह गुणवत्तापूर्ण हो और विभाग की देखरेख में कार्य हो लापरवाही बरतने पर सख्ती से कार्रवाई हो,

ad12

जिले के विकास खंड कोट के अंतर्गत सुप्रसिद्ध मंदिर डांडा नागराजा में विधायक राजकुमार पोरी द्वारा 05 किमी की 333.24 लाख मोटर मार्ग का डामरीकरण व सुदृढ़ीकरण का आज शिलान्यास किया गया, पोरी ने क्षेत्र के लोगो को इसकी सौगात दी कहा कि क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से मांग चली आ रही थी यह मांग आज पूरी हो गई है, यदि इस सड़क के कायाकल्प में कहीं लापरवाही आती है तो संज्ञान में आवश्यक लाए, सम्बंधित विभाग का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा विधायक पोरी ने कहा कि 3 साल के कार्यकाल में क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं पर बल दिया है पूरी विधानसभा में जितनी भी मुख्य सड़कें थीं लगभग सभी का डामरीकरण किया जा चुका है शेष सड़कों का pmgsy, pwd, rwd विभागों के माध्यम से डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पौड़ी की सहायक अभियंता माधवी कन्नौजिया, विधायक प्रतिनिधि माणिक लाल भट्ट, सुशील रावत, उपेंद्र भट्ट, सुभाष देशवाल, गौरव रावत भोले, नितिन रावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *