World Environment Day…..” गिदरासू ” में वृक्ष भी लगायें और सफाई भी की| अभिषेक नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी-अभिषेक नेगी

पौड़ी World Environment Day..जिले के विकास खंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत गिदरासू में ब्लॉक प्रशासन ने पौधारोपण और सफाई अभियान चलाकर पर्यावरण दिवस मनाया। खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा ने बताया कि ग्राम पंचायत गिदरासू के पंधेरा धारा में पौधारोपण और सफाई कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण दिवस मनाया गया, World Environment Day…..” गिदरासू ” में वृक्ष भी लगायें और सफाई भी की| अभिषेक नेगी की Report कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण में वृद्धि करनी होगी इसके लिए सरकार द्वारा भी ठोस नीति अपनाई जा रही है, वनों के संरक्षण, अधिकार तथा

पर्यावरणीय असुंतलन आदि को लेकर राज्य में अनेक जनांदोलन चले हैं और कुछ तो अभी भी चल रहे हैं, बताया कि वनों के अवैध कटाई व वनाग्नि जैसे घटनाओं से पर्यावरण प्रदूषित होता है इसके लिए सरकार हर सम्भव प्रयास करती है कि वनों को नुकसान ना पहुंचाया जाएं उन्होंने ग्रामीणों को वन नीति व पर्यावरण सम्बन्धी जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मंगल दलों की सराहना करते हुए कहा कि गांवों के चहुंमुखी विकास व पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए महिला मंगल दलों का विशेष योगदान है और अनेक सामाजिक कार्य कर रहे हैं। World Environment Day…..” गिदरासू ” में वृक्ष भी लगायें और सफाई भी की|

ad12


इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद भट्ट, एडीओ पंचायत मेघराज सिंह,ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सिविल सोयम रेंजर अनिल वर्मा,कृषि विभाग,उद्यान विभाग, बाल विकास स्वास्थ्य विभाग वन विभाग हिमांशु नेगी, पपेन्द्र कुमार ग्राम प्रशासक व रीप, एनआरएलएम आदि शामिल रहे। World Environment Day…..” गिदरासू ” में वृक्ष भी लगायें और सफाई भी की| अभिषेक नेगी की Report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *