Pauri News…हरियाली की खातिर लगायी ” डाली “| विधायक पोरी ने किया वृक्षारोपण. खायी और खिलायी ” सौं “| अभिषेक नेगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी-अभिषेक नेगी


पर्यावरण दिवस पर चिंता हर तरफ दिखी है। हरियाली को बचाने की एक ऐसी ही चिंता पौड़ी विधायक पोरी ने भी दिखायी है केवल दिखायी ही नहीं बल्कि हरियाली को बढ़ाकर पर्यावरण संरक्षण के लिये कार्य भी किया है। विधायक पोरी ने ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। आइये आपको विस्तार से इस खबर की ओर ले चलते हैं।

दरअसल, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधानसभा पौड़ी के विकास खण्ड पौडी के अंतर्गत ग्राम ओणी असनोली में विधायक पौडी राजकुमार पोरी ने ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया, कहा कि हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए पर्यावरण का संतुलन होना आवश्यक है, प्रकृति के इस अनमोल खजाने को संजोए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए अपने आस पास वृक्षारोपण की वृद्धि में बढ़ावा करें जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहे, अगर वृक्ष रहेंगे तो हमें स्वच्छ हवा पेयजलापूर्ति मिलेगी और हमारा पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा।

विधायक ने उत्तराखंड में हुए वृक्षांदोलन के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी कहा कि वनों के संरक्षण, अधिकार तथा पर्यावरणीय असुंतलन आदि को लेकर राज्य में अनेक जनांदोलन चले, रंवाई आंदोलन, चिपको आंदोलन, 1977 का वन आंदोलन, डूंगी पैंतोली आंदोलन, पाणी राखो आंदोलन, रक्षा सूत्र आंदोलन, झपटो छीनो आंदोलन सहित इसके उदाहरण हैं उन्होंने रक्षा सूत्र आंदोलन का एक नारा देकर संदेश दिया श् ऊंचाई पर पेड़ रहेंगे नदी ग्लेशियर से टिके रहेंगे, पेड़ कटेंगे पहाड़ टूटेंगे, बिना मौत के लोग मरेंगे जंगल बचेगा, देश बचेगा गांव खुशहाल रहेगा। इसके उपरान्त विधायक पोरी ने ग्रामीणों को वृक्षारोपण के साथ साथ वृक्षों की रक्षा करने की शपथ दिलाई।

ad12


इस अवसर पर निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख दीपक कुकशाल ग्राम विकास अधिकारी पौड़ी सौरव हांडा, विधायक प्रतिनिधि सुशील रावत, ग्राम प्रशासक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *