Uttarakhand News…: ₹ 135 करोड़ की लागत से बनेगा नया STP प्लांट|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Kotdwar News : कोटद्वार। शहरी क्षेत्र में नमामि गंगे योजना के तहत ₹135 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित होगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की मौजूदगी कें अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बताया कि एसटीपी का निर्माण जल्द शुरू होगा।

स्पीकर खंडूड़ी ने बताया कि नई एसटीपी के निर्माण से कोटद्वार वासियों को लाभ मिलेगा। यह पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। कहा की पुराना एसटीपी उत्तर प्रदेश में जाने से कोटद्वार नए एसटीपी की राह देख रहा था। खंडूडी ने एसटीपी की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

उन्होंने बताया नए एसटीपी से शहर और आसपास के 09 गंदे नालों को टैप किया जाएगा। बताया कि नगर में केवल 10 प्रतिशत क्षेत्र में ही सीवर नेटवर्क है। इसके निर्माण के बाद खो नदी में गिर रहे गंदे नालों की रोकथाम होगी। बताया कि पूर्व निर्मित सीवरेज को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

इस दौरान उत्तराखंड नगरीय क्षेत्र विकास अभिकरण द्वारा ₹373 करोड़ की लागत से प्रस्तावित पेयजल योजना की रूपरेखा को भी विभागीय अधिकारियों ने पार्षदों के साथ साझा की। खंडूडी ने बताया कि खो और सुखरो नदी के बीच के 23 वार्डों को 20 डीएमए में बांटा गया है, ताकि काम सुचारू और व्यवस्थित तरीके से हो सके। परियोजना के तहत पानी की टंकियां, ट्यूबवेल और नई लाइन बिछाने का कार्य गतिमान है।

ad12

मौके पर अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर एडीपी जतिन सिंह सैनी, मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, पार्षद नीरू बाला, पिंकी खंतवाल, राजेंद्र बिष्ट, सोनिया नेगी, पंकज भाटिया, जयदीप नौटियाल, किरन काला, ज्योति, उमेद सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *