Congres News निष्क्रिय मंडलम अध्यक्ष होंगे Out| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। महानगर कांग्रेस की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती और जनहित के मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान निष्क्रिय मंडलम अध्यक्षों को बदले जाने का निर्णय लिया गया।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल और महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां ने बताया कि पूर्व में नियुक्त कुछ मंडलम अध्यक्ष सक्रिय नहीं है। संगठन में उनकी जगह जल्द ही सर्वसम्मति से नए मंडलम अध्यक्ष के पद पर संक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। ताकि महानगर में पार्टी संगठन को अधिक मजबूत किया जा सके।
वरिष्ठ कांग्रेसी जयेंद्र रमोला और पार्षद दल नेता देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली, पानी की दरों को बढ़ाकर आम आदमी पर आर्थिक बोझ लाद दिया है। जिसका विपक्ष पूरजोर विरोध करेगा। उन्होंने भाजपा पर देशप्रेम का झूठा दिखावा करने का आरोप भी लगाया।

बैठक में मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, प्रदीप जैन, मदन शर्मा, मनोज गुसाईं, ललित मोहन मिश्रा, सरोजिनी थपलियाल, वीरपाल, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, रुकम पोखरियाल, मधु मिश्रा, अशोक शर्मा, प्रवीण गर्ग, विकृम जीत वशिष्ठ, सुमित चौहान, मनीष जाटव, कमलेश शर्मा, सुनीता बंसल, शक्ति सिंह, सूरज भट्ट, भूपेंद्र राणा, अमित सरीन, नटवर श्याम, रामचंद्र, धनंजय, रंजीत, राकेश वर्मा, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।