Uttarakhand News…ऐसा टूटा दिल कि छोड़ दिया घर और अब एक साल के बाद….| विकास श्रीवास्तव की Report
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव, देहरादून
मुहोब्बत दिल से की लेकिन ये मुहोब्बत मिली नहीं। प्रेमिका की शादी कहीं और हो गयी तो आशिक ने अपना घर ही छोड़ दिया। करीब एक साल बाद युवक मिल गया है। पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कहानी फिल्मी अंदाज की जरूर लग रही है लेकिन है हकीकत में। मामला अपने उत्तराखंड के देहरादून का ही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नेहरू कॉलोनी के रहने वाले सुरेश की है। पुलिस के हवाले से बताया गया है कि सुरेश क्षेत्र की ही एक युवती से प्यार करता था। लेकिन, पिछले साल युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और करा दी। इसके बाद से ही अचानक युवक घर से चला गया।
परिजनों से जगह-जगह खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। एक साल के बाद आखिरकार पुलिस ने युवक को खोज निकाला है। अब पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।