Uttarakhand News…RR Pal देहरादून ने के नाम रहा क्रिकेट टूर्नामेंट|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Rishikesh News : ऋषिकेश। डीआईपीएस एकेडमी की ओर से आयोजित प्रथम अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आरआर पाल देहरादून की टीम ने उनियाल क्रिकेट एकेडमी को 18 रन से शिकस्त दी। टूर्नामेंट में विहान नैथानी मैन ऑफ द सीरिज चुने गए।

28 अप्रैल से आरंभ क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को आरआर पाल और उनियाल क्रिकेट एकेडमी फाइनल मैच खेलने मैदान में उतरी। आरआर पाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने प्रतिद्वंदी टीम के लिए 5 विकेट पर 124 रनों का लक्ष्य रखा। उनियाल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 25 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हुई।

डीआईपीएस एकेडमी के मुख्य कोच अभिषेक नेगी बंटी ने बताया कि आरआर पॉल के खिलाड़ी विहान नैथानी को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी शौर्य बिजल्वाण और बेस्ट फाइटर ऑफ मैच की ट्रॉफी अनिकेत के नाम रही। प्रतियोगिता में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और विकासनगर की आठ टीमो ने प्रतिभाग किया। विजेता एवं उपविजेता टीमो को

ad12

समापन पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी और एकेडमी के चेयरमैन केशव अग्रवाल ने विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ नेगी ने युवाओं से मोबाइल की बजाए खेलों में रूचि बढ़ाने का आह्वान किया। मौके पर ओम प्रकाश बिजल्वाण, लोकेंद्र रमोला, समेत अभिवाहक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *