लालढांग| देशभक्ति के नारों के साथ निकली तिरंगा रैली| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
आजादी के अमृत महोत्सव में पूरा देश रंगा हुआ है। तिरंगा रैलियों की धूम ही धूम है। इस क्रम में लालढांग स्थित लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप कन्या इंटर कालेज और सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से भी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी।
शुभारंभ लालढांग स्थित लाला ओम प्रकाश ज्ञानदीप कन्या इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मोहन चंद, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राम नारायण ने किया। इस मौके पर दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्रों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। रैली सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुयी जो लालढांग से गांधी चौक लालढांग से होते हुये नया गांव तिरोह होते हुये ज्ञानदीप इंटर कालेज लालढांग पहंुची।
भारत माता की जय के जयकारों के साथ जहां-जहां से रैेली गुजरी वहां के लोगों ने रैली का स्वागत किया। इस मौके पर जागविंदर कौर, सुभाष, अखिलेश, जगदीश प्रसाद, कपिल ध्यानी, जितेंद्र नेगी, मनजीत सिंह, विकास, कमल, मनोज, स्वर्णलता, अमिता, अजय, संजू गुसांई, धर्मेंद्र अमोेली, दल सिंह, नरेंद्र पटवाल और क्षेत्र के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, दिनेश कर्णवाल, सुरेद्र रावत, सरिता अमोली आदि मौजूद रहे। संचालन प्रकाश डोबरियाल ने किया।