Haridwar News“ स्वामी अवधेशानन्द पॉलीक्लिनिक नि:शुल्क चिकित्सा सेवा ” का शुभारम्भ|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार।‌ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि महाराज ने कहा कि — “सेवा ही धर्म का सार है। जो चिकित्सा सेवा आज प्रारम्भ हुई है, वह केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि ईश्वरीय प्रेम से प्रेरित मानव-सेवा का व्रत है। हमारी संस्कृति ने सदा ‘जीव मात्र के कल्याण’ को प्राथमिकता दी है, और यह पॉलीक्लिनिक उसी भाव की साकार अभिव्यक्ति है।”यह अभिनव प्रयास नि:संदेह न केवल हरिद्वार, बल्कि समूचे समाज के लिए एक आदर्श बनेगा – जहाँ आध्यात्मिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व एक साथ लोक-कल्याण के लिए समर्पित हैं।


गौरतलब है कि श्री हरिहर आश्रम, कनखल (जूना अखाड़ा की गुरुगद्दी) स्थित “मृत्युंजय परिसर” में स्वामी अवधेशानन्द पॉलीक्लिनिक – नि:शुल्क चिकित्सा सेवा का “भव्य लोकार्पण” बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. सिंह जी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमन्त जी, पुलकित मेमोरियल हॉस्पिटल बिजनौर के संस्थापक डॉ. हरीश मित्तल जी एवं डॉ. सविता मित्तल जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


“स्वामी अवधेशानन्द पॉलीक्लिनिक – नि:शुल्क चिकित्सा सेवा” का उद्देश्य है — हरिद्वार के कनखल क्षेत्र सहित आस-पास के गाँवों व नगरवासियों, साधु-सन्तों, ब्रह्मचारियों व आश्रमवासियों को सहज, समर्पित एवं पूरी तरह नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करना। इस पॉलीक्लिनिक में आधुनिक चिकित्सा की सभी मूलभूत एवं विशेष सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। विश्व प्रसिद्ध मेदान्ता के चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर चिकित्सा शिविरों एवं अनेक प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा नियमित चिकित्सा सेवा रहेंगी, जिनमें आपातकालीन IPD (आवश्यकतानुसार भर्ती सुविधा) जनरल OPD (बाह्य रोगी सेवा) मधुमेह, उच्च रक्तचाप की नियमित जाँच एवं उपचार तथा आधुनिक उपकरणों से युक्त परामर्श व औषधि वितरण पूर्णतः नि:शुल्क दवा वितरण सेवा।\

समारोह में अनेक विशिष्ट सन्त-मनीषियों व चिकित्सा विशेषज्ञों की उपस्थिति रही। इस मौके पर रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल के प्रमुख पूज्य स्वामी दयामूर्त्यानन्द महाराज, स्वामी उमेश्वरानन्द महाराज, स्वामी अनदयानन्द महाराज, मेदान्ता गुरुग्राम से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित गुप्ता व स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. ईशा गुप्ता, डॉ. हेमन्त , डॉ. राकेश बाली, डॉ. अनुज मिश्रा, डॉ. प्रीति मिश्रा, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. सुधाकर पाण्डेय , भारत माता मन्दिर एवं समन्वय सेवा ट्रस्ट से उदय नारायण पाण्डेय, हरिहर जोशी, अभिजीत,

ad12

रश्मिता, हरिहर आश्रम के प्रबन्धक एवं एनीसेंट हेरिटेज फाऊंडेशन के न्यासी स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज, विपिन वर्मा , सच्चिदानन्द नौटियाल , एडवोकेट प्रशान्त राजपूत, साथ ही हरिहर आश्रम के वरिष्ठ सन्त पूज्य स्वामी सोमदेव गिरि , स्वामी नित्यानन्द गिरि , स्वामी ज्ञानानन्द गिरि , स्वामी रामात्मानन्द गिरि , विष्णु प्रसाद जोशी , पवन शर्मा सहित अनेकों सन्त-महापुरुषों व बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन भी साक्षी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *