Thanks Police…हाथ पर लिखा था नंबर|Call किया और मिल गया ” जिगर का टुकड़ा ” | अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
बात धनतेरस के दिन की और श्यामपुर पीठ बाजार की है। एक युवक के हाथ पर लिखे नंबर पर खाकी ने फोन किया और फिर परिजनों को मिल गया अपना जिगर का टुकड़ा। परिजनों से कहा कि Thanks Police

दरअसल, धनतेरस के दिन श्यामपुर थाना पुलिस की गश्त सघन चली। इसी दौरान श्यामपुर पीठ बाजार में पुलिस को एक 12 वर्षीय नाबालिक बालक लावारिस स्थिति में घूमता हुआ दिखाई दिया। थाना पुलिस द्वारा बालक से उसका नाम पता व रात के समय धूमने का कारण पूछा तो बालक अपना नाम पता स्पष्ट नहीं बता पा रहा था। पुलिस द्वारा बालक के हाथ में गुदे हुये नम्बरों से सम्पर्क कर जानकारी कर ज्ञात हुआ कि उक्त बालक ग्राम नानका थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 का निवासी है। उसके परिजनों द्वारा बताया कि बालक मन्दबुद्धि का है। उसका नाम युवी राणा पुत्र श्री शेखर निवासी ग्राम नानका थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 12 वर्ष बताया। उक्त बालक को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।