Doon News….4 औषधि केंद्र विक्रय केंद्रों के क्रय-विक्रय पर रोक| 3 के नमूने जांच के लिये| Click कर पढ़िये पूरी News
देहरादून संवाददाता, समाचार डेस्क
उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के नेतृत्व एवं निर्देशन में एवं आयुक्त एवं अपर आयुक्त एफ.डी.ए., उत्तराखंड देहरादून द्वारा पूर्व में प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में, डी0एल0 एस0 ए0 देहरादून एवं नव नियुक्त औषधि निरीक्षक विनोद जगुरी एवं श्रीमती निधि रतूड़ी के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शिमला बाईपास रोड क्षेत्र अंतर्गत स्थित विभिन्न औषधि विक्रेता फर्मों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 04 औषधि विक्रय फर्मों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए मौके पर बंद करवाया गया एवं स्पष्टिकरण तलब करते हुए भविष्य में औषधि अधिनियम के संगत प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित कराने हेतु कड़े निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान 03 संदिग्ध औषधियों के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु लिए गए। साथ ही, आयुक्त महोदय, एफ.डी.ए. देहरादून से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नव नियुक्त औषधि निरीक्षकों को विक्रय संस्थानों का निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
फर्मों में पाई गई अनियमितताएं निम्नलिखित हैं
दुकान में अत्यधिक गंदगी एवं अस्वास्थ्यकर स्थिति में औषधियों का भंडारण पाया गया।
शीत भंडारित औषधियों के भंडारण की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई।
निरीक्षण के दौरान फर्म स्वामी एवं योग्य व्यक्ति अनुपस्थित पाए गए।
औषधियों के क्रय-विक्रय अभिलेख व्यवस्थित नहीं पाए गए।
मियाद समाप्ति औषधियां एवम् फिजिसियन सैंपल बिक्री हेतु भण्डारित पाई गईं
जिन फर्मों का स्पष्टिकरण तलब करते हुए उनके क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई, उनके नाम निम्नलिखित हैंरू
चैहान मेडिकल स्टोर,मेहुवाला, शिमला बाईपास रोड, देहरादून
साईं मेडिकल स्टोर, बुडडी गाँव, शिमला बाईपास रोड , देहरादून
डिमरी मेडिकल स्टोर, बुडडी, शिमला बाईपास रोड, देहरादून
फार्मेसी सहारा हासपिटल, बुडडी, शिमला बाईपास रोड,देहरादून
टीम द्वारा उपरोक्त निरीक्षण की कार्यवाही सचिव महोदया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के नेतृत्व एवम् निर्देशन में किया गया.