Kedarnath News : राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किए बाबा केदार के दर्शन|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Kedarnath News : रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने सोमवार को केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शनों के साथ ही विशेष रुद्राभिषेक पूजा की। उन्होंने भगवान आशुतोष से देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि शिवभक्त से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है। केदारघाटी के कण-कण में भगवान शिव का वास है। यहां के पर्वतों में भगवान शिव की छवि स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होती है। इस दिव्य भूमि पर कदम रखते ही मन ध्यानमग्न हो जाता है।

इस दौरान राज्यपाल ने धाम में पुनर्निर्माण और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने राज्यपाल को बताया कि केदारनाथ में अधिकांश पुनर्निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। राज्यपाल ने संगम घाट, संगम ब्रिज, सरस्वती ब्रिज व अन्य पुनर्निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के साथ यात्रा प्रबंधन, विशेषकर इस वर्ष प्रारंभ की गई टोकन व्यवस्था को सराहा।

ad12

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, मेजर सुमित कुमार, प्रमोद चमोली, बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, युद्धवीर पुष्पवाण, अनिल शुक्ला, विक्रम रावत, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *